पीएम मोदी के साथ बैठक में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल किया ऐसा सवाल, जिससे राजनितिक गलियारों में मचा बवाल

नई दिल्ली: कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ऑक्सीजन की कमी का भी मुद्दा उठाया गया । उसी दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से ऑक्सीजन की कमी को लेकर ऐसा सवाल कर दिया जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई। बता दे बैठक के दौरान का वीडियो किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया । जिसको लेकर बीजेपी नेताओ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है।
पूरा मामला
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से यह सवाल किया कि अगर ऑक्सीजन की टैंकर दिल्ली आ रही हो और वह टैंकर को बीच रास्ते में रोक लिया गया हो तो हमें सरकार के किस मंत्री से बात करनी होगी। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ऑफिस से किसी ने लाइव टेलीकास्ट कर दिया जिसको लेकर हड़कंप मच गया। वही इस मामले पर बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि केजरीवाल प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं। साथ ही राजनीतिक स्ट्रेटजी अपनाये जाने आरोप लगाया गया। वहीं यह भी कहा गया है कि पीएम और मुख्यमंत्रियों की बैठक को इस तरह से सार्वजनिक करना बैठक की परंपरा के खिलाफ है। जिस पर प्रधानमत्री ने भी टोका।
दिल्ली में ऑक्सीजन की खपत
बता दे की पुरे देश में इस समय ऑक्सीजन की माँग है। वही दिल्ली के अस्पतालों का भी हाल ऐसा ही है। जबकि कोरोना मरीजों की संख्या में लालगतार इजाफा हो रहा है। ऑक्सीजन को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी। जिसको लेकर केंद सरकार की तरफ से दिल्ली को 480 टन ऑक्सीजन मुहैया कराने की बात कही गई थी। लेकिन पिछले 24 घंटों में 350 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंच पाई है। जबकि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। इसी मुद्दे पर बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से यह सवाल कर दिया। क्योंकि दिल्ली आ रहे ऑक्सीजन के टेंकर को अन्य राज्यों में रोक लिया गया था।