IPL, DCvsSRH: ऋषभ पंत और अय्यर की अटूट साझेदारी, दिल्ली कैपिटल ने सनराइजेज हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

DCvsSRH: आईपीएल के 33 वे मैच में दिल्ली कैपिटल ने सनराइजेज हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम ने VIVOIPL में अपनी 7वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। बता दे की सनराइजेज हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 134 रन का आसान लक्ष्य रखा। जिसे दिल्ली कैपिटल ने 17 ओवर 5 बॉल पर 139 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया और अंक तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान बना लिया।
A cracking SIX from @RishabhPant17 as he & @ShreyasIyer15 complete a brisk 50-run stand. ? ?@DelhiCapitals 126/2 and need 9 runs more to win. ? ? #VIVOIPL #DCvSRH
Follow the match ? https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/5e2RC19rX2
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
14 अंकों के साथ शीर्ष पर
श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत ने बीच में मजबूत साझेदारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल ने दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद पर 8 विकेट की आसान जीत दर्ज की।बता दें कि तीसरे विकेट के लिए अय्यर और पंत के बीच 67 रनों की अटूट साझेदारी हुई। वहीं, इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ फिर शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद की टीम अंकतालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। अंकतालिका में उसके केवल दो अंक हैं।
रन चेस करते हुए दिल्ली कैपिटल के पृथ्वी शाव को खलील अहमद ने जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद राशिद खान के बॉल पर शिखर धवन 42 रन पर आउट हो गए । अंत में ऋषभ पंत और श्रेयश अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी के सामने हैदराबाद के गेंदबाज टिक नहीं सके और दोनों ने 67 रन की धमाकेदार पारी खेली।