Big Bharat-Hindi News

आर्यन खान को जमानत खारिज होने के बाद भड़के केआरके, कहा- हरासमेंट किया जा रहा है, एक ही मामले में दो अलग- अलग लोगो के लिए अलग-अलग कानून ?

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल खारिज के बाद कमाल आर खान यानि केआरके आर्यन खान के समर्थन में उतर आए । उन्होंने ट्वीट कर कह दिया कि साफ तौर से हरासमेंट किया जा रहा है। वही इसी मामले में 86 ग्राम नशीली पदार्थ जब्त करने के बाद भी एक को आसानी से बेल मिल जाती है, और दूसरे को 20 दिन से भी अधिक जेल। एक ही मामले में दो अलग अलग लोगो के लिए अलग अलग कानून कैसे?

किया जा रहा है हराशमेंट

बता दे कमाल आर खान, जिन्हें केआरके के नाम से भी जाना जाता है, आर्यन की जमानत खारिज होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आर्यन खान की जमानत खारिज कर दी गई और उन्हें साफ तौर पर हराशमेंट किया गया। आखिर एक व्यक्ति जिसके पास से न ड्रग्स मिला है और न उसका सेवन किया।  वह 20 दिनों से अधिक समय तक जेल में कैसे रह सकता है? जबकि भारती के पास से 86 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। उसी दिन भारती सिंह को जमानत मिल गई थी। आपका मतलब है, दो अलग-अलग लोगों के लिए दो अलग-अलग कानून? ‘

बॉलीवुड के चुप्पी पर केआरके ने उठाया सवाल

इससे पहले केआरके ने आर्यन खान के मामले पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाया था और दावा किया था कि आर्यन की जान को खतरा है। केआरके ने ट्वीट किया, ‘अगर बॉलीवुड एक परिवार है तो बॉलीवुड के सभी लोगों को आर्यन खान का साथ देना चाहिए था। गौरतलब हो कि आर्यन खान के बेल की अर्जी बुधवार को एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दी है। आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था और अब भी जेल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *