Big Bharat-Hindi News

अडानी के मुंद्रा पोर्ट से 9000 करोड़ का ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, टेलकम पाउडर बताकर लाया गया भारत

गुजरात: यह तो सारी दुनिया को पता है कि अफगानिस्तान में जब से तालिबानियों का कब्जा हुआ है इसका असर कहीं ना कहीं पूरी दुनिया में पर पड़ा है, और ड्रग्स के कारोबार ने पूरा जोर पकड़ लिया है। इसी प्रकरण में गुजरात शहर के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन बहुत ही बड़ी मात्रा में पकड़ी गई है । इस  ड्रग्स की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। 9000 करोड़ रुपए के हेरोइन के कंटेनर  के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टेलकम पाउडर बताकर हेरोइन को भारत लाया गया है।

अडानी का मालिकाना हक

जानकारी के अनुसार पोर्ट पर उद्योगपति गौतम अडानी (Goutam Adaani) का मालिकाना हक है। राजस्व खुफिया निदेशालय और कस्टम के ऑपरेशन में ड्रग्स की बरामदे हुई कस्टम ने ड्रग्स को जप्त किया है। एजेंसियों ने खुलासा किया है कि तमाम ड्रग्स को टेलकम पाउडर बताकर यहां आयात किया गया है। ड्रग्स को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक कंपनी ने टेलकम पाउडर घोषित किया है। अफगानिस्तान के कंधार से हसन हुसैन लिमिटेड ने इसे एक्सपोर्ट किया है। डी आर आई ने कंपनी और उनके नेटवर्क की छापेमारी की प्रक्रिया शुर कर दी है । बता दे विगत कुछ समय से इस प्रकार के अनैतिक कामों का खुलासा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *