Big Bharat-Hindi News

19 नवंबर, को लगने वाला है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण , पिछले 600 वर्षों में सबसे लंबे समय का चंद्र ग्रहण

विज्ञान: सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण- 19 नवंबर, को लगने वाला चंद्र ग्रहण सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. इसकी अवधि होने के कारण इस सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है। इस दिन लगने वाला ग्रहण कार्तिक शकल पूर्णिमा को गंगा स्नान होगा। आपको बता दे कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है.

कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 19 नवंबर शुक्रवार को कृत्तिका नक्षत्र, परिघ योग व वृष लग्न में इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण लग रहा है.यह कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाला आंशिक चंद्र ग्रहण पिछले 600 वर्षों में सबसे लंबे समय का चंद्र ग्रहण है।

यह चंद्रग्रहण खंडग्रस्तोदित चंद्रग्रहण होगा। जिसे ज्योतिषशास्त्र में ग्रहण को अशुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह चंद्रग्रहण खण्डग्रस्तोदित होने की वजह आपको बता दे। चंद्र ग्रहण का समय- पंचांग के अनुसार ये ग्रहण लगभग प्रात: 11 बजकर 34 मिनट से आरंभ होगा और शाम 05 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगा।

ज्योतिषों के मुताबिक, यह चंद्रग्रहण भारत की सुदूर पूर्वी सीमा पर दिखेगा। ग्रहण काल में परिस्थितियां ऐसी बनेंगी कि जिस समय ग्रहण का स्पर्श और अंत समय रहेगा, उस समय भारतीय दृश्यकाश से चन्द्रमा दिखाई नहीं देगा, क्योंकि दोपहर का समय रहेगा। ज्योतिषशास्त्र में ऐसे ग्रहण को ग्रस्तोदित ग्रहण माना गया है। भारत के सुदूर पूर्वी क्षितिज या अरुणाचल प्रदेश के अलावा यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, रूस और चीन में देखा जायेगा । ग्रहण जहां दिखाई पड़ता है, उसका फलाफल भी वहीं लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *