दिल्ली में फिर से 1 हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल बोले – संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी भी सावधानी जरुरी
नई दिल्ली: देश में कमजोर पड़ती कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच लगातार राज्यों में सख्ती देखने को मिल रही है। दिल्ली में भी कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के बाद संक्रमितों की संख्या घटी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है लेकिन अभी भी सतर्कता जरूरी है। जिसके तहत दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। जो अब राजधानी दिल्ली में 31 मई की सुबह 5 बजे तक के लॉकडाउन रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी दी है।
घटकर 2.5 फीसदी हुए मामले
दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाये जाने के फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है। कि अगर संक्रमण के मामले में लगातार घटने का सिलसिला अगले 1 हफ्ते तक इसी तरह जारी रहा तो हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी वेब कमजोर होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 2.5 फ़ीसदी नीचे आया है लेकिन इस सबके बावजूद हमें सावधानी बरतनी होगी।
अप्रेल महीने में 36 फीसदी मामले थे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम अनुशासन से ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। अप्रैल में 36 फ़ीसदी संक्रमण दर पहुंच चुका था लेकिन आज इस में बहुत कमी आई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में केवल 1600 नये केस सामने आए हैं। यह हमारे लिए शुभ संकेत है। आपको बता दें कि 18 अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। 24 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा था लेकिन उससे पहले ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसके बढ़ाने की जानकारी दे दी। अब दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
कोरोना से निधन हुए डॉक्टरों को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये सहायता राशि
आगे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डॉक्टरों की कोरोना से हुए निधन पर चिंता जताई उन्होंने कहा कोरोना काल में दिन-रात मेहनत कर रहे स्वास्थ्य कर्मी ही हमारे हीरो हैं, उन्होंने कहा दिल्ली में कोरोना से लगभग 100 डॉक्टरों और नर्स अपना कर्त्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए। हम उनके कर्जदार है। जिसकी कीमत हम चुकता नहीं कर सकते। फिर भी दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि के रूप में दे रहे है।
यह भी पढ़े: बिहार में ब्लैक फंगस के कुल 223 मामले , शनिवार को मिले 49 नए मरीज, पटना एम्स का वार्ड हुआ फूल
बता दे बीते दिन डॉ.अनस मुजाहिद GTB अस्पताल में डॉक्टर थे, जो कोरोना मरीज़ों का इलाज करते हुए मात्र 26 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए उनके परिवार से अरविन्द केजरीवाल मिले और परिवार से मिलकर 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी दिए।
