Big Bharat-Hindi News

केंद्र और बंगाल की मीटिंग विवाद पर ममता ने दिया जबाब, केंद्र और बीजेपी मुझे अपमानित करना बंद करे

कोलकाता: चक्रवर्ती तूफान यास (Cyclone Yass) से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के देर से शामिल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वही  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब इस मामले पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने  थोड़ी देर पहले वर्चुअल प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार मुझे अपमानित करने का काम कर रही है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपमानित करने और मीडिया के जरिए उनके खिलाफ माहौल बनाने के लिए जानबूझकर मीटिंग में खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीर दिखाई गई। आगे उन्होंने  कहा है कि राज्य के मुख्य सचिव प्रशासनिक के हेड होते हैं और उनके साथ केंद्र सरकार जिस तरह का बर्ताव कर रही है, वह बेहद आपत्तिजनक है। आपदा के इस दौर में केंद्र सरकार के फैसले से सरकार का राहत कार्यक्रम प्रभावित होगा।

यह भी पढ़े:  तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी ने फिर “सुशील मोदी” पर कसा तंज, अपने ट्वीट में कही ये बात

छवि ख़राब करने की कोशिश

इसके अलावा उन्होंने  कहा है कि उन्हें बार-बार बीजेपी और केंद्र सरकार की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वह शुक्रवार को दीघा में है और मीटिंग में नहीं आ पाएंगी लेकिन इसके बावजूद वह देरी से मीटिंग में पहुंची। लेकिन कितने नेता और दल हैं जिन्होंने राजनीति का सहारा लिया और मेरी और मुख्य सचिव  की छवि खराब की। हमें एक दिन पहले देर शाम पता चला कि पीएम को बंगाल का दौरा करना है। आप सभी जानते हैं कि मैंने बहुत पहले ही चक्रवात संभावित क्षेत्र का दौरा करने की अपनी योजना की घोषणा कर दी थी, जबकी पीएम का प्रोग्राम देर से आया।

उन्होंने  आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने बिना जानकारी के राज्य के मुख्य सचिव को वापस बुला लिया है। इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। मुख्य सचिव राज्य सरकार का अधिकारी होता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की मीटिंग में देरी से पहुंचने के कारण राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय को केंद्र सरकार ने दिल्ली वापस बुला लिया है।

यह भी पढ़े: प्रधान मंत्री को आधे घंटे तक इन्जार कराये जाने पर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाया

बता दे केंद्र के इस फैसले के बाद ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता और आपदा में उनको मिलने वाली राहत के लिए वह प्रधानमंत्री के पैर भी छू सकती हैं. लेकिन केंद्र सरकार तो इस तरह से इस तरह इन राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *