Big Bharat-Hindi News

हिजाब के पक्ष में बोलने पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू हुई ट्रोल, मुस्लिम कौम की बेटी तक बताया

नई दिल्ली:  हिजाब विवाद का मुद्दा ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है, बीच – बीच में लोग इस पर अपनी राय देने में पीछे नहीं हटते है। इसी क्रम में  मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज जीतने वाली भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने भी राय दी है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।  उनके हिजाब पहनने के पक्ष में दिए गए बयान पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

हिजाब पर क्या कहा ?

हिजाब पहनने को लेकर हरनाज कौर संधू ने स्पष्ट रूप से कहा कि, “अगर कोई लड़की हिजाब पहनती है, तो यह उसकी पसंद है। भले ही वह यह किसी और के दबाव में कर रही हो, उसे उठकर अपनी आवाज उठाने की जरूरत है। उसे वैसे ही जीने दें जैसे वह जीना चाहती है। हम विभिन्न संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।

सोसल मिडिया कमेंट

बस इतना कहने पर सोशल मीडिया पर हरनाज के खिलाफ कई पोस्ट और कमेंट आने लगे। शीतल चोपड़ा नाम की ट्विटर यूजर ने हरनाज को “ब्यूटी विथ नो ब्रेन” लिखा जिसका मतलब होता है- ‘खूबसूरत लेकिन बिना अक्ल की’। पापसी तन्नु नाम के ट्विटर यूजर ने हरनाज को मुस्लिम कौम की बेटी बता दिया।

वही दूसरे यूजर ने कहा “अगर ऐसा है तो आप मिस यूनिवर्स में वहा के रूल के अनुसार कपडे क्यू पहना अपनी मर्जी के कपडे पहनकर प्रतियोगिता में भाग लेती न ,पता नही यह लिबरल लोग तर्क विहीन बाते कैसे कर लेते है इतनी पढाई करके इतना भी समझ नहीं आता की जहा नियम है वहा उसका पालन करना अनिवार्य है।

हरनाज़ तीसरी भारतीय मिस यूनिवर्स बनी

बता दे हरनाज कौर संधू एक भारतीय मॉडल और मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम की है  , पहले  मिस डीवा (Miss Diva 2021) का ताज पहनाया गया था। अब उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रह्मांड सुंदरी का मुकुट अपने नाम किया है और ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय किशोरी बन गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *