Big Bharat-Hindi News

मनी लांड्रिंग केस: जैकलिन फर्नांडीस से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा, स्पूफिंग के जरिए जैकलिन को करता था फोन

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से सोमवार मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा सामने आया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकार‍ियों द्वारा पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है कि तिहाड़ जेल के अंदर से ही 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने वाले कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर, फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को कॉल किया करता था।

स्पूफिंग के जरिए करता था कॉल

प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों का दावा है कि सुकेश चंद्रशेखर, तिहाड़ जेल के अंदर से स्पूफिंग के जरिए जैकलिन को कॉल करता था। वह अपनी पहचान सुकेश चंद्रशेखर की जगह कुछ और बताकर पेश करता था। यह भी जानकारी हासिल हुई है कि जैकलिन को फोन पर वह खुद को बड़े ओहदेदार के तौर पर पेश कर रहा था।

तिहाड़ जेल के नामचीन कैदी था

जांच एजेंसी के मुताबिक जब जैकलिन फर्नांडिस सुकेस चंद्रशेखर के झांसे में आने लगीं, तो उन्हें आरोपी ने महंगे फूल और चॉकलेट भी भेजना शुरू किया। जैकलिन को तब तक यह समझ नहीं आया था कि यह सब तिहाड़ जेल के भीतर कैद एक नामचीन  कैदी कर रहा है जिसका नाम देश के सबसे बड़े जालसाज में शुमार है। वे सभी तरह की साजिशों से अनजान थी।

जांच एजेंसियों के पास सुकेश चंद्रशेखर के 24 से अधिक कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर ही जैकलिन फर्नांडिस के साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में जांच एंजेसियों को पता चल पाया। हालांकि सुरक्षा कारणों से जांच एजेंसी ने यह खुलासा नहीं किया है कि सुकेश चंद्रशेखर खुद को क्या बताकर जैकलिन फर्नांडीस से बातचीत करता था।

ईडी ने कसा शिकंजा

जैकलिन फर्नांडिस, सुकेश के झांसे में आ गई थीं। वही इसके अलावा बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री को सुकेश चंद्रशेखर ने निशाना बनाने की कोशिश की थी। उसने स्पूफिंग के जरिए कॉल तो किया था लेकिन उसका मकसद नहीं पूरा हो पाया, उससे पहले ईडी ने दस्तक दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *