Big Bharat-Hindi News

अनन्या पांडे और आर्यन के चैट से हुआ खुलासा, ड्रग्स मुहैया करने का चैट आया सामने

मुंबई: आर्यन खान संग अनन्या की ड्रग्स चैट को लेकर दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है। अनन्या पांडे को 11 बजे तक एनसीबी ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन वो 1 बजे के बाद पहुंची हैं। एनसीबी ने अनन्या पांडे से दोनो दिन मिलाकर कुल 6 घंटे तक पूछताछ की। ड्रग्स कनेक्श्न को लेकर एक्ट्रेस ने NCB ने कई सवाल किए. हालांकि ड्रग्स का सेवन करने से अनन्या ने साफ इंकार किया है. अब अनन्या से सोमवार को फिर से पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान अनन्या पांडे फफक कर रोने लगी।

चैट से हुआ खुलासा

वही आर्यन खान और अनन्या के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सामने आई हैं, जो 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं। एनसीबी के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, अनन्या की एक चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है और वो फिर से ट्राई करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ेआर्यन खान को जमानत खारिज होने के बाद भड़के केआरके, कहा- हरासमेंट किया जा रहा है, एक ही मामले में दो अलग- अलग लोगो के लिए अलग-अलग कानून ?

इसके अलावा एक चैट में आर्यन अनन्या से पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकती है क्या? इस पर अनन्या कहती हैं- मैं अरेंज कर दूंगी। NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल पूछा था। इस पर अनन्या सकपका गई थीं और उन्होंने कहा कि वो तो मजाक कर रही थीं। अनन्या ने कहा कि हमारे बीच जो भी बातचीत हुई वो सिगरेट को लेकर थी। जब अनन्या से पूछ गया कि उन्होंने ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया। लेकिन NCB को दोनों पर शक है कि ये ड्रग्स  के बारे में ही बात कर रहे थे।

पूछताछ के दौरान फफक कर रो पड़ी अनन्या पांडे

सूत्रों के मुताबिक, NCB ने गुरुवार को जैसे ही अनन्या से पूछताछ शुरू कि तो वो रो पड़ीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और दोबारा फिर पूछताछ शुरू हुई। हालांकि, एनसीबी के मुताबिक, उनके पास ऐसा कोई सबूत अभी तक नहीं है, जो ये कन्फर्म करे कि अनन्या ने आर्यन के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज करवाई थी।

अनन्या का बयान आर्यन की मुश्किल बढ़ा सकती है

अनन्या पांडे से पूछताछ में एनसीबी आर्यन से जुड़ी हर एक बात की गहराई तक पहुंचना चाहती है। पूछताछ में अनन्या का कोई भी जवाब आर्यन की जमानत के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। बताया जा रहा है कि NCB को ड्रग्स केस से जुड़ी सारी जानकारी 26 अक्टूबर तक को अदालत को सौंपनी हैं।आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *