Big Bharat-Hindi News

पोर्नोग्राफी के आरोप में फंसे राज कुंद्रा के सामने आई नई मुसीबत, बीजेपी नेता ने लगाया राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप

मुंबई: पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। अब एक नई मुसीबत राज कुंद्रा के सामने आ गई है। BJP विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कुंद्रा और उनकी कंपनी पर ऑनलाइन गेम ‘GOD’ के जरिए हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है।

3000 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

महाराष्ट्र के BJP नेता राम कदम ने दावा किया है कि ONLINE गेमिंग के जरिए कुंद्रा ने 3 हजार करोड़ रुपए की ठगी की है। उन्होंने कुछ कागजात दिखाते हुए कुंद्रा के खिलाफ सबूत होने का भी दावा किया।

 

दरअसल राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज ने गेम को लेकर यह दावा किया था कि यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक है। इसमें सभी लीगल प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि खेल में इनाम की राशि देने के नाम पर ठगी की गई। इसके जरिए ढाई से तीन हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। गेम के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर लोगों से 15-20 लाख रुपए लिए गए है। बाद में ठगी का अहसास होने पर लोग पैसे मांगने राज के ऑफिस में गए जहां लोगों के साथ मारपीट की गई थी।

 

बीजेपी नेता राम कदम ने का मुताबिक राज कुंद्रा ने वियान इंडस्ट्रीज के नाम पर एक ‘GOD’ नाम के गेम को लॉन्च किया और इसके जरिए युवाओं से ठगी करता था। बीजेपी नेता राम कदम ने यह भी कहा कि कुंद्रा ने इस गेम के प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की तस्वीरों का भी उपयोग किया है।

राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

बता दे कि अश्लील फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में राज कुंद्रा कोर्ट के आदेश के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। वही अब इन सबके बीच महाराष्ट्र के बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने राज कुंद्रा पर गेम गैंबलिंग करने का आरोप लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राम कदम ने इस बात का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *