Big Bharat-Hindi News

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की तैयारी शुरू , बिहार के सभी PHC में बनेंगे 5-5 बेड के आइसोलेसन सेंटर

पटना: वर्तमान में पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। उससे निपटने की लिए पूरी ताकत लगा रहा है।  वही कोरोना की तीसरी लहर से भी निपटना है। जिसको लेकर अभी से ही  केंद्र और राज्य सरकार के लिए भारी चिंता का विषय बना हुआ है। तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी गयी  हैं। इसके तहत  बिहार  सरकार ने  सभी पीएचसी (PHC) में पांच-पांच बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला लिया है।  और जरूरी सामानों की खरीद भी की जा रही है, ताकि ग्रामीण इलाके के लोगों को इस संकट की घड़ी में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध  कराई जा सकें।

बता दे पटना जिले के ग्रामीण इलाकों में 23 पीएचसी हैं, जिसमें पांच- पांच बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी भी शुरू  हो गयी है । इसके लिए ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, बेड, एंबुलेंस और अन्य जरुरत के सामान की खरीद की जायेगी।

बाद में इन PHC में ICU बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था

बता दे कोरोना की तीसरे लहर आने में काफी कम समय है। जिसके  कारण किसी भी ग्रामीण इलाके के पीएचसी को तुरंत ही बेहतर अस्पताल बनाना संभव नहीं है। इसलिए पहले चरण में सभी ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राथमिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा। ताकि वैसे मरीज जिनका  ऑक्सीजन लेबल 90 से 93 के बीच हो तो उन्हें भर्ती कर उनका इलाज हो और उनका सही ऑक्सीजन लेवल वापस आ सके।

अगर इसके बावजूद भी उनका ऑक्सीजन लेवल सही नहीं होता है और 90 के नीचे आयेगा तो एंबुलेंस से पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स व आइजीआइएमएस में भर्ती कराया जा सके । वही दूसरे चरण में  फिर उसे अपग्रेड कर उसमें आइसीयू बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *