Big Bharat-Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. यह मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड।।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। यह मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड था। इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और मोबाइल एप पर किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना से लेकर स्टार्टअप और पर्यावरण पर बात की। पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया।

इतना ही नहीं मन की बात में प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो सभी लोग सावधान रहे और सतर्क रहें। कोरोना नियमों का पालन करते रहें।

यह भी पढ़े: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बैठक बुलाई गई, बैठक में विपक्ष किसानों को मुआवजा, MSP और महंगाई के मुद्दे पर होगी चर्चा

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्माण भारत योजना के लाभार्थी राजेश कुमार प्रजापति से बात की। उन्होंने राजेश प्रजापति से बात करते हुए इसके फायदे पूछे तो प्रजापति ने कहा कि मुझे बहुत फायदा हुआ सर मैं आपको हमेशा सत्ता में देखना चाहता हूं। इसपर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे सत्ता में जाने का आशीर्वाद मत दीजिए, मैं गरीबों की सेवा के लिए हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में जाना नहीं चाहता हूं। मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं। मेरे लिए ये पद, सत्ता के लिए है ही नहीं, सेवा के लिए है।

यह भी पढ़े: नीति आयोग की रिपोर्ट पर बचाव में उतरे सुशील मोदी, 10 साल में जो प्रगति हुई उस हिसाब से बिहार सबसे आगे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *