प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर जाने से रोका, पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

यूपी : लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। दरअसल लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए बवाल को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा देर रात लखनऊ पहुंचीं। लेकिन यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने से रोक दिया। उन्हें कौल हाउस में ही रहने के लिए कहा गया है। उनके अलावा, बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
लखीमपुर में हिंसक झड़प
बता दे की लखीमपुर के तिकुनिया इलाके में रविवार दोपहर को किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में हिंसक झड़प हो गई। इसमें अब तक कुल आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम बीजेपी नेता आशीष मिश्रा को रिसीव करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान भिड़ंत शुरू हो गई।मारे गए लोगों में चार किसान और चार बीजेपी कार्यकर्ता के बताए जा रहे है।
बीजेपी की क्रूर विचारधारा
वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”बीजेपी देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। यह किसानों का देश है, बीजेपी की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है।किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पल-पल जानकारी ले रहे हैं। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर इसी सिलसिले में अहम बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसमें एसीएस गृह, डीजीपी आदि शामिल हैं.
घटना की गहराई से जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी करके घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। बयान में कहा गया है कि जो भी मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार इस घटना की वजहों के तह तक जाएगी और इसमें शामिल सभी तत्वों को बेनकाब करेगी। मौके पर मौजूद आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे है।