राहुल गाँधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा -70 साल में इस देश की जो पूंजी बनी थी वित्त मंत्री ने उसे बेचने का लिया फैसला
नई दिल्ली: राहुल गाँधी ने सरकारी पूंजी निजी कंपनियों के हवाले करने पर चुटकी लेते हुए ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि ’70 साल में कुछ नहीं हुआ’ और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है, मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया।
वही साथ ही साथ राहुल गाँधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा सारे के सारे निजीकरण एकाधिकार बनाने के लिए किए जा रहे हैं। पावर, टेलीकॉम, वेयर हाउसिंग, माइनिंग, एयरपोर्ट, पोर्ट्स ये सब एकाधिकार बनाने के लिए किया जा रहा है। आप जानते हो पोर्ट्स किसके हाथ में हैं, एयरपोर्ट किसको मिल रहे हैं।
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम की शुरुआत की है। जिसके तहत सरकार का एसेट अब निजी फार्म कंपनियों को दे दिया जायेगा। इससे सरकार को करीब 6 लाख करोड़ की आमदनी होगी। हालाँकि वित्त मंत्री ने ये भी कहा है कि एसेट का ओनरशिप सरकार के पास ही रहेगा। बस इसे कमाने के लिए निजी पार्टयों को दिया जायेगा जिसे कुछ साल बाद वापस ले लिया जायेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि 4 साल में एसेट से कमाई कि योजना है। निजी क्षेत्र ऐसे बहुत सारे इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे और उसपर कई साल तक कमाई करेंगे। एक निश्चित समय के बाद वे सरकार को वापस करेंगे।