Big Bharat-Hindi News

राहुल गांधी का RSS और BJP पर हमला,सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर BJP और कांग्रेस में जंग छिड़ी हुई है।

नई दिल्ली: सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर BJP और कांग्रेस में जंग छिड़ी हुई है. किताब में हिन्दुत्व की तुलना बोको हरम और ISIS से करने पर विवाद जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्धा में चल रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय ओरिएंटेशन कैंप को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुइज्म तथा हिंदुत्व एक नहीं है और अगर एक होते तो अलग अलग नाम की जरूरत नहीं पड़ती।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा हिंदुत्व की बात करती है और हम कहते हैं कि हिंदू धर्म में और हिंदुत्व में फर्क है, क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक ही होता। हिंदुत्व को हिंदू की जरूररत नहीं होती या हिंदू को हिंदुत्व की जरूरत नहीं होती.”

आपको बता दे कि राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक आरएसएस की। आज के हिंदुस्तान में बीजेपी और आरएसएस ने नफरत फैला दी है और कांग्रेस की​ विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है.’ उन्होंने कहा, ‘हिंदुइज्म तथा हिंदुत्व में फर्क है. अगर आप हिंदू हैं तो आपको हिंदुत्व की क्या जरूरत है। कबीर, गुरु नानक, महात्मा गांधी, बहुत सारे लोगों ने इसे अपनाया और इसका प्रचार किया. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की विचारधारा को देश के कोने-कोने में ले जाएंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *