1 अप्रेल से गैस सिलिंडर के कीमतों में हुई कमी , जानिए LPG गैस के कितने हुए दाम
नई दिल्ली: एक अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गयी गई है। इंडियन ऑयल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से देशभर में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की गई है। वही घटी हुई कीमतें आज रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यह जानकारी दी है।
बता दे कुछ महीने पहले से लगातार बजट के बाद लोगों पर महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया था । तेल निर्माता कंपनियों बार – बार घरेलू गैस की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही थी । बीते 3 महीनों में एलपीजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई थी । वहीं सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी बंद करने के भी संकेत दिए हैं। लेकिन इसी बीच इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के तरफ से लोगो के लिए राहत भरी खबर आयी। अब 1 अप्रेल से सिलिंडर के दामों में 10 रूपए की कटौती की गयी है।