Big Bharat-Hindi News

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान को लेकर दिया बड़ा बयान, विधान परिषद चुनाव साथ लड़ने का दावा

नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पटना आने से पहले मिडिया के सामने बड़ा ऐलान किया। अगर उनके मुताबिक़  बात सच होगी तो राजनीतिक गलियारे में सियासत गरमा जाएगी । दरअसल लालू यादव ने चिराग पासवान का भी साथ आने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आगामी विधान परिषद चुनाव कांग्रेस और चिराग एक साथ लड़ेगी। बता दे लालू यादव चारा घोटाला के एक मामला में पेश होने दिल्ली से पटना आ गए  हैं।

कांग्रेस राजद और चिराग पासवान एक साथ ?

मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि आगामी विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के साथ ही कांग्रेस और चिराग पासवान की पार्टी एक साथ चुनाव लड़ेगी। इसके लिए चिराग पासवान के साथ बातचीत हो रही है ,जबकि कांग्रेस उनकी पुरानी सहयोगी है और दोनों पार्टी कई चुनाव एक साथ लड़ चुकी है।

यह भी पढ़े: जातीय जनगणना को लेकर लालू प्रसाद यादव का ऐलान, जल्द होगा एक और बड़ा आंदोलन।

शराबबंदी पर मैंने पहले ही चेताया था : लालू

वहीं शराबबंदी कानून को लेकर लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार मे शराबबंदी कानून फेल हो चुका है।शराबबंदी कानून लागू करते समय मैंने नीतीश कुमार को चेताया था कि बिहार के चारों तरफ बंगाल,उत्तरप्रदेश ,झारखंड एवं नेपाल में खुले आम शराब की बिक्री हो रही है ऐसे में बिहार में शराब की तस्करी रोकना काफी मुश्किल होगा पर नीतीश ने इसे सफलता पूर्वक लागू करने का भरोसा दिया था पर आज के डेट मे यह शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो चुका है। बाहर से शराब की तस्करी हो रही है और यहां के लोग जहरीली शराब पीकर मर रहें हैं।

यह भी पढ़े: बिहार:- बिक्रम में दो बच्चों के साथ एक माँ ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी, मां सहित दोनो बच्चो की हुई मौत

इसके अलावा बिहार पुलिस द्वारा होटल या महिला के निजी रूम में सर्च करने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी पुलिस से यही सब करवा रहें हैं। पुलिस को किसी ने गलत सूचना दी होगी और वह बिनी कुछ सोचे समझे महिला के रूम तक पहुं गई है। वो भी बिना महिला पुलिस लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *