Big Bharat-Hindi News

समीर वानखेड़े को आर्यन खान के ड्रग्स केस की जांच अधिकारी पद से हटाया गया, अब जांच NCB की केंद्रीय टीम करेगी

मुंबई : आर्यन खान ड्रग्स मामले में ब़ड़ी खबर सामने आ रही है। आर्यन खान को जेल तक पहुंचाने वाले NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्स केस के जांच अधिकारी पद से हटा दिया गया । साथ ही पूरा मामला एनसीबी के केंद्रीय टीम को सौप दिया गया है। नए अपडेट क्या अनुसार अब समीर वानखेड़े इस केस की जांच नहीं करेंगे।

संजय सिंह केस के नए जांच अधिकारी

दक्षिणी – पश्चिमी जोन NCB के उप महानिदेशक “मुथा अशोक जैन”  ने कहा है “यह एक प्रशासनिक निर्णय था। हमारे जोन के कुल 6 मामलों की जांच अब दिल्ली की टीम करेगी।”मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि एनसीबी अधिकारी संजय सिंह अब सभी पांच मामलों की निगरानी करेंगे।

समीर वानखेड़े खिलाफ चल रही जांच

समीर वानखेड़े के खिलाफ वर्तमान में जांच चल रही है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच के दौरान समीर वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप लगाए जाने के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी। इसलिए फैसला लिया गया है कि वानखेड़े को क्रूज ड्रग्स केस की जांच से हटा दिया जाये। एनसीबी विभागीय स्तर पर समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की जांच फिलहाल जारी रखे हुए है। अगर वानखेड़े उसमें दोषी पाये जाते हैं तो उन पर और कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में NCB के गवाह केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने एक हलफनामे में समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी और किसी सैम डिसूजा को 18 करोड़ रुपए की बात करते सुना था और 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी। उसने दावा किया था कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से 8 करोड़ रुपए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। प्रभाकर ने कहा था कि उसे गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन उससे जबरन 10 खाली कागजों पर साइन कराकर गवाह बना लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *