Big Bharat-Hindi News

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन से एनसीबी कर रही पूछताछ, मुंबई क्रूज़ रेव पार्टी ड्रग्स मामले में एनसीबी ने की थी छापेमारी

मुंबई: इस वक्त मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ मुंबई तट पर शनिवार रात एक क्रूज रेव पार्टी का भंडाफोड़ एनसीबी ने किया है। इस मामले में  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से  एनसीबी  पूछताछ कर रही है।  दरअसल  कॉर्डेलिया क्रूज की महारानी जहाज पर एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग छापेमारी की थी और कई लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया था।

शाहरुख़ खान के बेटे से पूछताछ

एनसीबी के सूत्रों ने बताया है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का फोन जब्त कर लिया गया है और यह देखने के लिए स्कैन किया जा रहा है कि क्या ड्रग्स के कब्जे में किसी तरह का कनेक्शन या संलिप्तता है? आर्यन खान की चैट की भी जांच की जाएगी। हालाँकि  एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने  बताया कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। ड्रग रोधी एजेंसी उसे पूछताछ के लिए ही लाई है। शनिवार रात एनसीबी कार्यालय से कई वीडियो सामने आए जिसमें अधिकारियों को युवाओं को पूछताछ के लिए ले जाते हुए देखा गया।

बता दे एनसीबी को कथित तौर पर क्रूज पार्टी के बारे में एक सूचना मिली थी जो 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रवाना होने वाली थी और 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे के आसपास मुंबई लौट आई थी। गुप्त सूचना मिलने के बाद जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी अधिकारियों ने छापेमारी की और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किये । जिसमे एमडी, हशीश और कोकीन भारी मात्रा में मिले है।

यात्री के वेश बनाकर एनसीबी ने की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक एनसीबी के टीम ने यात्रियों का वेश बनाकर और छापेमारी के उद्देश्य से  क्रूज पर चढ़ गए। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज के बीच समुद्र में पहुंचने के बाद रेव पार्टी शुरू हो गई। पार्टी में लोगो को ड्रग्स लेते देख टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। पकडे गए सभी लोगो को रविवार को मुंबई  लाया गया।

दिल्ली की तीन महिला से पूछताछ

पूछताछ के लिए आर्यन खान के अलावा कई अन्य लोगों को भी लिया गया है। एएनआई ने रविवार सुबह ट्वीट किया कि दिल्ली से तीन महिलाओं को भी जांच के लिए एनसीबी कार्यालय लाया गया। एएनआई ने ट्वीट किया, “दिल्ली के सभी निवासियों, तीन महिलाओं को मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय में पूछताछ के लिए मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक रेव पार्टी पर छापेमारी के संबंध में पूछताछ के लिए लाया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *