Big Bharat-Hindi News

दिल्ली में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव, तलवारऔर गोलियां भी चली, पुलिसकर्मी भी घायल

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव की खबर सामने आई है। जहां उपद्रवियों ने पथराव के साथ साथ इलाके में आगजनी भी की है। इसके अलावा तलवार और गोलियां चलना की भी जानकारी सामने आ रही है। हमले के बाद इलाके में भयंकर तनाव का माहौल बना हुआ है।

 

पूरी घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास की है। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग के हवाले कर दी गई। वही पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। कई थानों से एडिश्नल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। फोर्स इलाके में मार्च कर रही है। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

केंद्र सरकार की जिम्मेदारी: अरविंद केजरीवाल

जहांगीरपुरी में हुई पथराव की घटना पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एजेंसियां पुलिस केंद्र सरकार के अंदर है इसलिए केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही साथ लोगो से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि शांति व्यवस्था के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता।

इस हमले पर विश्व हिंदू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा हमला किया गया है। हमले में तलवार और गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *