Big Bharat-Hindi News

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार, स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देरी क्यों

यूपी: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान यूपी सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल कोर्ट ने बुधवार को केस की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देरी पर यूपी सरकार को फटकार लगाई है। सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा, हम कल रात एक बजे तक इंतजार करते रहे। लेकिन आपकी स्टेटस रिपोर्ट हमें अभी मिली है। जबकि पिछली सुनवाई के दौरान हमने आपको साफ कहा था कि कम से कम 1 दिन पहले हमें स्टेटस रिपोर्ट मिल जाए।

इस सवाल पर यूपी सरकार की तरफ से पेश हरीश साल्वे ने कहा, हमने प्रगति रिपोर्ट दाखिल की है। आप मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दीजिए। लेकिन, कोर्ट ने सुनवाई टालने से इनकार कर दिया और कहा, ये उचित नहीं होगा। बेंच यूपी सरकार की ओर से पेश रिपोर्ट हाथों हाथों पढ़ रही है।

वही कोर्ट ने सिर्फ चार आरोपी पुलिस हिरासत में है इस पर भी सवाल उठाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, लगता है लखीमपुर खीरी घटना की जांच से यूपी सरकार अपने पैर खींच रही है। कोर्ट ने पूछा कि आपने कहा कि 4 गवाहों के बयान लिए। बाकी गवाहों के क्यों नहीं लिए? सिर्फ 4 आरोपी पुलिस हिरासत में जबकि अन्य न्यायिक हिरासत में क्यों हैं? क्या उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है? कोर्ट ने मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवाहों और पीड़ितों के 164 के तहत बयान जल्द से जल्द दर्ज कराए। साथ ही गवाहों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *