Big Bharat-Hindi News

Tamilnadu के शिक्षा मंत्री ने हिंदी भाषा का किया अपमान , बोले- कोयंबटूर में हिंदी बोलने वाले पानीपुरी बेचते है

(Tamilnadu) तमिलनाडु: हिंदी भाषा को लेकर उत्तर और दक्षिण भारत के बीच बार बार विवाद रहा है। पिछले दिनों भी बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों हिंदी भाषा को लेकर आमने सामने आ गए थेl अब इसी बीच  तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. के. पोनमुडी ने हिंदी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। दरअसल पोनमुडी ने यह विवादित  बयान कोयंबटूर की भारथिअर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान दिया  दिया।

अंग्रेजी हिंदी से कहीं ज्यादा अहमियत रखती है

पोनमुडी ने कहा कि भाषा के रूप में अंग्रेजी हिंदी से कहीं ज्यादा अहमियत रखती है और जो लोग हिंदी बोलते हैं, वे छोटे-मोटे काम करते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हिंदी बोलने वाले कोयंबटूर में पानीपुरी बेच रहे हैं। उन्होंने कहा, हिंदी केवल एक ऑप्शनल लैंग्वेज होनी चाहिए, अनिवार्य नहीं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का वादा किया, लेकिन दावा किया कि राज्य सरकार केवल डुअल लैंग्वेज सिस्टम लागू करना चाहती थी।

बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे

उन्होंने दीक्षांत समारोह के दौरान  यह सवाल उठाया कि हिंदी क्यों सीखनी चाहिए, जबकि अंग्रेजी जैसी अंतरराष्ट्रीय भाषा पहले से ही राज्य में सिखाई जा रही है। तमिल बोलने वाले स्टूडेंट किसी भी भाषा को सीखने के इच्छुक हैं, लेकिन हिंदी उनके लिए ऑप्शनल होनी चाहिए न कि अनिवार्य।

यह भी पढ़े: (Sidhu Moose Wala Death Route) सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या: पंजाब के सीएम, राहुल, प्रियंका ने निधन पर किया शोक व्यक्त

वही पोनमुडी ने दावा किया कि भारत में तमिलनाडु एजुकेशन सिस्टम में सबसे आगे है। पोनमुडी ने तंज कसते हुए कहा अंग्रेजी, हिंदी से ज्यादा कीमती है और हिंदी बोलने वाले केवल नौकरी कर रहे हैं। पोनमुडी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- वे कहते थे कि अगर आप हिंदी पढ़ते हैं, तो आपको नौकरी मिलेगी? क्या ऐसा है! आप कोयंबटूर में देख सकते हैं कि पानीपुरी कौन बेच रहा है? ये सब पुरानी बातें हैं, अब अंग्रेजी ही अंतरराष्ट्रीय भाषा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *