आम आदमी को मिल रहा है झटके पर झटका, घरेलू गैस के दाम में हुई फिर से बढ़ोतरी
नई दिल्ली : महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को झटके पर झटका मिल रहा है। जहां पेट्रोल और डीजल में लगातार वृद्धि से लोग परेशान है, वही अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। दरअसल नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बुधवार यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। बताया गया है कि नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिससे दिल्ली में उसकी कीमत 899 रुपये हो गई है। वहीं 5 किलो वाला सिलेंडर अब 502 रुपये में मिलेगा।
8 महीने में 190 हुई
दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए लगभग 98 रुपये चुकाने पड़ेंगे।बता दे कि पिछले 8 महीने में 190 रुपये की बढ़ोतरी की गई।
कमर्शियल सिलेंडरो के दाम बढ़े
इससे पहले एक अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडरो दाम बढ़ाए गए थे। 19 किलो के सिलेंडरो के दाम में पेट्रोलियम कंपनियों ने 43.5 रुपये की भारी बढ़त की थी। इससे रेस्टोरेंट, ढाबे आदि पर खाना महंगा होने की आशंका बढ़ गई थी। फिलहाल दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है। पहले यह 1693 रुपये का था। बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं।
सब्सिडी छोड़नी पड़ी
बता दे कि सरकार के कहने पर एक तरफ देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ी थी। ताकि दूसरे गरीब लोगों को सिलेंडर देकर उन्हे चूल्हे के धुएं से आजादी दी जाए। लेकिन अब सब्सिडी छोड़ने वाले मिडिल क्लास, लोवर मिडिल क्लास परिवार भी महंगे सिलेंडर के आगे लाचार दिख रहे हैं।
सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाने के लिए बाध्य
वही कंपनिया सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाने के लिए बाध्य है। MGL ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति पक्ष की लागत में भारी वृद्धि को देखते हुए, कंपनी सीएनजी के आधार मूल्य में 20 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी में 2 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि करन के लिए मजबूर है।