चोर की चतुराई काम नहीं आई: मंदिर से आभूषण चुराने के लिए दिवार में किया छेद, पर आधे छेद में ही फंस गया
हैदराबाद : कहा जाता है बुरे कर्मों का फल बुरा ही होता है। लेकिन किसी को इतनी जल्दी बुरे कर्मो का फल मिल जाए ऐसा कम ही देखा जाता है। देर से मिलने वाला बुरा फल इंसान समझ नहीं पाता है या उसे एहसास नहीं होता है कि ये मेरे बुरे कर्मो का फल है। आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति को जल्द ही बुरे कर्मो का फल मिल जाता है। वह कल्पना भी नहीं किया होगा उसके कर्मो का फल जल्द और इस तरह से मिलेगा।
दरअसल आंध्रा प्रदेश के तटीय जिले में श्रीकाकुलम के जामी येलम्मा मंदिर है। वहां मंदिर में भगवान् के मूर्तियां कीमती आभूषण से लदी है। जिसे पापा राव नाम का चोर उस आभूषण को चुराने कि नियत से मंदिर में खिड़की कि छेद को तोड़कर अंदर घुसा और भगवान की मूर्तियों पर चढ़ाए गए आभूषणों को चुरा लिया। लेकिन उसने जब बाहर निकलने के लिए जिस दीवार में छेद किया था वह उसी आधे छेद में ही फंस गया।
जब कई घंटों कि काफी कोशिश के बाद भी वह नहीं निकल पाया तो उसने रो-रोकर लोगों को मदद के लिए बुलाना शुरू कर दिया । जिसके बाद वहां गांव वाले जमा हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे छेद से बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया।