Big Bharat-Hindi News

मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में हुई अनोखी शादी , दूल्हा – दुल्हन ने  PPE  किट पहनकर लिए सात फेरे, प्रसाशन हुआ मजबूर

मध्य प्रदेश: देश भर में लोग कोरोना जैसी बड़ी महामारी से लड़ रहे है। सरकार के लिए भी यह महामारी चिंता का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर सरकार ने लॉकडाउन जैसा कदम उठाया है। इस लॉकडाउन की वजह से प्रदेशभर में शादियों पर बंदिशे लगी हुई है। ऐसे में  मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की अनोखी शादी चर्चा में है । जहाँ दूल्हा – दुल्हन ने  PPE  किट पहनकर सात फेरे लिए।

बुजुर्गो ने किया अनुरोध

दरअसल दूल्हा कोविड पॉजिटिव था । इसको लेकर सोमवार को  प्रशाशन को सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने  शादी रोकने को कहा। लेकिन परिवारों के बुजुर्गो ने अधिकारियों से शादी न रुकवाने का अनुरोध किया। इसके बाद उन्होंने PPE  किट में इस शादी को पूरा करवाया। दूल्हा दुल्हन दोनों PPE  किट पहनकर शादी की  सारी रश्मे संपन्न की।  वही शादी के बाद दूल्हा दुल्हन ने कहा उनका मकसद सिर्फ इतना है बड़े बुजुर्गो की इच्छा भी पूरी हो जाये और सरकार के निर्देशों का पालन भी हो सके।  अंत में रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल पर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

बता दे रतलाम के परशुराम विहार निवासी इंजीनियर आकाश वर्मा की शादी महेश नगर निवासी संजना वर्मा से 26 अप्रैल को होना तय हुई थी। इसी दौरान आकाश वर्मा की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आई। इसके बाद भी दोनों परिवारों ने शादी न टालने का फैसला लिया। शहर के एक मांगलिक भवन में शादी की रस्में पूरी होनी थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने पॉजिटिव के शादी करने की सूचना प्रशासन को दे दी। ऐसे में तहसीलदार नवीन गर्ग शादी रुकवाने दूल्हे के घर परशुराम विहार पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *