पश्चिम बंगाल में डेबरा के मतदान केंद्र पर हुआ हंगामा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। बीजेपी और टीएमसी दोनों पार्टियों पर आरोप प्रत्यारोप जारी है । इस क्रम में दूसरे चरण के मतदान के दौरान डेबरा के एक बूथ के पास जमकर हंगामा हुआ। मौके पर सुरक्षा बल मौजूद थी । पुलिस ने डेबरा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया है ।
यह भी पढ़े: 1 अप्रेल से गैस सिलिंडर के कीमतों में हुई कमी , जानिए LPG गैस के कितने हुए दाम
मतदाता ने बीजेपी पर आरोप लगाया की बहार से जो पार्टी आयी है वो अपने साथ गुंडे को लेकर आये है। वो लोग यहां आकर झगड़ा कर रहे हैं। हम लोग तो यहां के वोटर है हम लोग यहां अशांति क्यों करेंगे।”
कुल आठ चरणों में होगा मतदान
बताया जा रहा है पश्चिम बंगाल में डेबरा समेत कुल 30 विधानसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बता दे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान पूरा किया जायेगा। जिसमे पहले चरण का मतदान 27 मार्च को किया गया था। आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। वही तीसरे चरण का मतना 6 अप्रैल को होगा, और चौथे चरण का मतदान – 10 अप्रेल को तो पांचवे चरण का मतदान – 17 अप्रेल को होगा।, जबकि छठे चरण का मतदान – 22 अप्रेल को, सातवे चरण का मतदान -26 अप्रेल को और आंठवे चरण का मतदान – 29 अप्रेल को किया जायेगा ।
यह भी पढ़े:Cricket News : भारत ने इंग्लैंड को चटाया धूल, मैच जीतकर देशवासियों को दिया होली का तोहफा
वही 2 मई को मतगणना की जाएगी और पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का दावेदार कौन होगा उसका भविष्य तय किया जायेगा।