Big Bharat-Hindi News

उत्तराखंड: ग्लेशियर फटने से अचानक बाढ़ आ गई/ ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को पहुंचा भारी नुकसान

उत्तराखंड : उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ से 24 किलोमीटर पैंग गांव से ऊपर रविवार बहुत बड़ा ग्लेशियर फट गया, जिसके कारण धोली नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इससे  तपोवन इलाके में एक ग्लेशियर के टूटने से ऋषि गंगा उत्तराखंड पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है।साथ ही कुछ झूला पुल भी इसकी चपेट में आए हैं।

इसके अतिरिक्त एनटीपीसी निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना के डैम साइड बराज साइट को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है अलकनंदा नदी और धौली नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है। नदी में अचानक पानी आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को हटाया जा रहा है।

ITBP के प्रवक्ता ने बताया 

ITBP को सुबह 10 बजे के पास सूचना मिली थी कि ऋषि गंगा के ऊपर अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और जोरों की आवाज आई। वहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे। हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। हमाने 200 से ज़्यादा जवानों को तैनात किया है। स्थिति नियंत्रण में है।
file photo ANI

उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने की विनती अफवाहें न फैलाएं

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है – ” एहतियात के लिए भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेष डैम को खाली करवा दिया गया है। SDRF अलर्ट पर है। मेरी आपसे विनती है अफवाहें न फैलाएं। मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों और SDRF को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। योगी आदित्यनाथ ने गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जनपदों के ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने दिया आश्वाशन

प्रधानमंत्री ने कहा “मैं उत्तराखंड की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा हूं। भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है। वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहा हूं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव और राहत कार्यों पर अपडेट ले रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *