पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी शाम सात बजे राज्यपाल से मिलेंगी, प्रधानमंत्री मोदी के बधाई सन्देश पर कही ये बात

कोलकाता: TMC की प्रचंड जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम सात बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। इस बीच आज सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से बधाई संदेश मिलने पर कहा कि यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन नहीं किया है।
प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
दरअसल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। कोविड-19 के खिलाफ विजय हासिल करने और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग जारी रहेगा।’’ इस पर ममता बनर्जी ने कहा की ऐसा पहले बार हुआ जब किसी प्रधानमंत्री ने जीत की बधाई के लिए फोन नहीं किया।
यह भी पढ़े : बिहार: मांझी की समधन ज्योति देवी ने कोरोना मरीजों के लिए हाथ आगे बढ़ाया, कहा – जनता ही हमारे लिए सब कुछ है
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दी बधाई
वही बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाने वाली ममता बनर्जी को आखिरकार नीतीश कुमार ने उनकी जीत पर बधाई दी है। नीतीश कुमार ने 1 दिन के बाद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को जीत पर बधाई दी है नीतीश कुमार ने अब से थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल में जीत हासिल करने पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है। नीतीश कुमार का यह बधाई संदेश इसलिए भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसमें उन्होंने ममता बनर्जी का जिक्र नहीं किया है। ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में जीत पर तृणमूल को बधाई दी है।