व्हाट्सअप ने सरकार के खिलाफ दायर किया मुकदमा: कंपनी ने इस नए नियम से प्राइवेसी ख़त्म होने का दिया हवाला

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप ने भारत सरकार के नए नियमो के खिलाफ दिल्ली में एक मुकदमा दायर कराया है जिसमें नए नियमों पर रोक लगाने की मांग की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई को दाखिल इस याचिका में कंपनी ने कोर्ट में दलील दी है कि भारत सरकार से इस नए IT नियमों से प्राइवेसी खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़े: क्या भारत में आज से बैन हो रहे ट्विटर, फेसबुक? जानिए क्या है सरकार की नई गाइडइलाइंस
रॉयटर्स के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार के नए नियम संविधान में वर्णित निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं. कंपनी का दावा है वॉट्सएप सिर्फ उन लोगों के लिए नियम चाहता है जो प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। साथ ही दलील दी गई है कि वॉट्सएप के मैसेज एन्क्रिप्ट किए गए हैं ऐसे में लोगों की चैट को इस तरह ट्रेस करना वॉट्सऐप पर भेजे गए सभी मैसेज पर नजर रखने के बराबर है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी को खत्म कर देगा।
इस याचिका से भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के भी विवाद और गहरा सकता है. बता दे इन सभी सोसल मिडिया प्लेटफार्म का भारत में बड़ा कारोबार है और करोड़ों लोग इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। हाल में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का टैग देने के बाद ट्विटर के ऑफिस पर छापेमारी भी की गई थी।