लव के लिए कुछ भी करेगा : दुल्हन बनकर आशिक पहुंचा प्रेमिका के घर, शक होने पर जब लोगो ने पकड़ा तो आयी शामत

यूपी: प्यार में सारी हदें पार करने वाले लोग केवल फिल्मों में नहीं बल्कि असल में भी हैं। यूपी के भदोही से जो मामला सामने आया है उसे जानकर आप भी सोचेंगे कि मोहब्बत इंसान से क्या-क्या करवाती है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका की शादी में महिला बनकर घुस तो गया, लेकिन शक होने पर जब परिजनों ने पकड़ा तो उसकी शामत आ गयी।
बता दे यहाँ के गोपीगंज इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए लड़की का वेश धारण करके उसके घर जा पहुंचा। प्रेमिका के घर शादी का माहौल था। काफी भीड़ थी। इसलिए दुल्हन की साड़ी में सज संवरकर प्रेमिका से मिलने की तमन्ना लिए उसके घर पहुंच गया लेकिन लेने के देने पड़ गए। प्रेमिका के घर वालों को शक हो गया और उसे पकड़ लिया गया ।
लड़की बने प्रेमी को घर वालों ने पकड़ा तो उसकी शामत आ गयी। परिवार वालों ने उसके ऊपर हाथ भी साफ किया और पुलिस को भी जानकारी दे डाली। लेकिन इस पूरे बवाल के बीच अफरातफरी का फायदा उठाकर प्रेमी वहाँ से निकल भागा । प्रेमी के दोस्त भी वहां मौजूद थे। जिन्होंने भगाने में उसकी मदद की। साड़ी पहने हुए प्रेमी ने बाइक स्टार्ट की और नौ दो ग्यारह हो गया।
Also Watch
[yotuwp type=”videos” id=”MegrQ7XGiOM” ]