Big Bharat-Hindi News

दुखद खबर: बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार शहीद, बहन की शादी में 22 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आने वाले थे

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में शनिवार शाम हुए ब्लास्ट में बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। इस खबर के बाद बेगूसराय में मातम पसर गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ दिन पहले ही पिता से बात हुई थी कि वे बहन की शादी में 22 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। लेकिन अचानक ये हादसा हो गया। जिसके बाद से पूरे परिवार सदमे में है। पार्थिव शरीर रविवार दोपहर तक बेगूसराय पहुंचने की संभावना है।

4 दिन पहले ही मां से हुई बात

घटना की सूचना मिलने के बाद सेना में ही कार्यरत ऋषि के रिश्तेदार मौके पर पहुंच चुके हैं। वही इकलौते पुत्र के शहीद होने की खबर के बाद से ही पूरा परिवार बेहाल है। बता दे ऋषि अपने दो बहनों के इकलौते भाई था। पिता के दोनों भाइयों में इकलौते चिराग थे। परिजनों ने बताया कि हम सभी ऋषि के छोटी बहन की 29 नवंबर को होने वाली शादी की तैयारी कर थे। 22 नवंबर को ऋषि बहन की शादी में शामिल होने के लिए आने वाले थे। पिता ने कहा कि 4 दिन पहले ही मां से बात की थी। बोला था बहन की शादी में छुट्टी लेकर घर आ रहा हूं।

गश्त के दौरान हुई विस्फोट

बताया जा रहा है कि ऋषि कुमार शनिवार की शाम अपने टीम के साथ नौशेरा सेक्टर में गश्त पर निकले थे। जो बॉर्डर इलाके स्थित सुंदरवन सेक्टर के रजौरी इलाके में है। इसी दौरान शाम करीब छह बजे अचानक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमे ऋषि समेत तीन अधिकारियों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

कंपनी कमांडर ने शनिवार की देर शाम करीब 7:30 बजे उनके पिता को फोन पर घटना की सूचना दी। सूचना के अनुसार सेना की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आईईडी विस्फोट था या माइंस विस्फोट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *