Big Bharat-Hindi News

Oscar Awards 2023 में भारतीय फिल्मों की धूम , भारत की 10 फिल्मों को किया गया चयनित।

Oscar Awards 2023: 95वे ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें पूरे दुनिया भर से 301 फिल्मों को जगह दी गई है। इस साल भारतीय सिनेमा भी ऑस्कर में धूम मचा रहा है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दस फिल्में फाइनल राउंड में पहुंच चुकी हैं। इनमें भारत की दस फिल्मों को बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी की कंटेंशन लिस्ट में शामिल किया गया है जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए सम्मान की बात है।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

इन दस फिल्मों को किया गया शामिल

Oscar Awards 2023 के फाइनल राउंड में जिन भारतीय फिल्मों ने जगह बनाई है, उनमें एसएस राजामौली की ‘RRR’, संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’, पान नलिन की छेलो शो (लास्ट फिल्म शो), आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’, सुदीप किच्चा की ‘विक्रांत रोणा’, तमिल फिल्म ‘इराविन निझल’, मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव’ और ‘तुझया साथी काही ही’ का नाम शामिल है।

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर के लायक 301 फीचर फिल्मों की एक रिमाइंडर लिस्ट जारी की है। इनमें भारत की इन दस फिल्मों को बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी की कंटेंशन लिस्ट में शामिल किया गया है। इस तरह अब ये फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड्स के फाइनल नॉमिनेशन में जा सकती हैं। ‘छेल्लो शो’ और ‘आरआरआर’ पहले से ही शॉर्टलिस्ट हो चुकी हैं।

बता दे ऑस्कर ज्यूरी मेंबर्स इन सभी 301 फिल्मों के देखेंगे, इसके बाद उनकी वोटिंग के आधार पर हर कैटेगरी में टॉप फिल्मों या कलाकारों का चयन किया जाएगा। वोटिंग की प्रक्रिया 11 से 17 जनवरी तक चलेगी। 24 जनवरी को फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 13 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाली 95वीं ऑस्कर सेरेमनी के दौरान विजेता फिल्मों और कलाकारों को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Delhi Kanjhawala Case: मृतिका अंजली की मां ने निधि की बातो से किया इन्कार, परिवार ने बोला CBI जांच होनी चाहिए

भारत की तरफ से गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’, जिसका अंग्रेजी नाम ‘लास्ट फिल्म शो’ है, को ऑस्कर के लिए ऑफिशियल नॉमिनेट किया गया है। इसे पान नलिन ने निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *