डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि, जानिए एसएमएस द्वारा अपने क्षेत्र में तेल की कीमत

नई दिल्ली : पूरा देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है और आम आदमी महंगाई से लड़ रहा है पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही है, देश की जनता महामारी में चौरतरफा महंगाई की मार झेल रही है। सरकारी तेल कंपनियों की और से आज फिर पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत 29 से 30 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 23 से 24 पैसे तक बढ़ी है।
दिल्ली और मुंबई में तेल की दर
आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 93.68 रुपये जबकि डीजल का दाम 84.61 रुपये प्रति लीटर पहुंचा तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.94 रुपये व डीजल की कीमत 91.87 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गया है। बता दे रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दुगना हो जाता है।
यह भी पढ़े: बरेली में एक युवक के हाथो और पैरो में ठोकी कील, लगाया पुलिस पर आरोप, जानिए पूरी घटना
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल दाम रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर ग्राहकों के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
एसएमएस के जरिए जानिए कीमत
अब आप पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
[yotuwp type=”videos” id=”MegrQ7XGiOM” ]