Big Bharat-Hindi News

P&M मॉल के फूड कोर्ट में खाने पीने की चीजों में मिले कीड़े मकौड़े, 22 दुकाने हुई सीज

P&M मॉल के फूड कोर्ट में फ़ूड इंस्पेकटर को  छापेमारी के दौरान कीड़े मकौड़े नजर आये जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 22 दुकानों को तत्काल प्रभाव से किया बंद 

पटना:  राजधानी पटना के P&M मॉल के फूड कोर्ट में फ़ूड इंस्पेकटर ने छापेमारी की। छापेमारी में खुलासा हुआ फ़ूड कोर्ट के 22 दुकानों में गंदगी फैली हुई थी, कीड़े मकौड़े भी खाने की चीजों में लगे हुए थे। जिसके बाद इन सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है की पिछले कई महीनो से इसकी शिकायते मिल रही थी।

जिसको  लेकर  गुरुवार की देर शाम फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फूड कोर्ट के दुकानों में छापेमारी की। यहां फूड कोर्ट के तहत चल रहे दुकानों में खाद्य साग्रियों के कैटरिंग में मिठाई व खाने-पीने की  चीजों   के साथ कीड़े-मकोड़े भी नजर आये।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

वही गुलाब जामुन में जाँच के दौरान मरा हुआ कॉकरोच भी दिखा ।जांच में साफ सफाई के भी किसी पैमाने को पूरा नहीं किया गया था। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने वहां मौजूद 22 दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया।

खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी शिकायतें मिल रहीं थी कि खाने पीने की चीजों में मरे हुए कीड़े मकोड़े रहते हैं। दुकानदार से शिकायत करने पर कभी कभी  ग्राहक से उलझ जाते थे।

पुनपुन में नाबालिग बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप, 10 दिनों से 6 वर्ष का मनीष था लापता

फ़ूड इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ग्राहक ने रसगुल्ले में कॉकरोच की शिकायत खाद्य सुरक्षा आयुक्त के सेंथिल कुमार से की थी। आयुक्त के निर्देश पर टीम गठित कर औचक छापेमारी की गयी। जांच में किचन, गुलाब जामुन के भरे टीन तथा अन्य मिठाइयों में भारी मात्रा में कॉकरोच तथा मक्खियां मरी मिली।

उन्होंने बताया फिलहाल दोषी  दुकानदारों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत सुनवाई की जाएगी। जब तक मामले की सुनवाई पूरी नहीं होती तब तक इन दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *