Big Bharat-Hindi News

जमुई: 2 लाख रुपये देकर बना फर्जी IPS अधिकारी, दारोगा ने किया गिरफ्तार तो हुआ खुलासा

जमुई:  बिहार के जमुई जिले से बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है । जमुई जिले के  सिकंदरा पुलिस ने नकली पिस्टल और पुलिस वर्दी के साथ एक 18 साल के  युवक को गिरफ्तार किया है।  आरोपी ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया है। पुलिस ने युवक के पास से एक पल्सर आरएस 200 बाइक व दो लाख रुपये का चेक बरामद किया है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थानक्षेत्र के गोबर्धन बिगहा गांव के मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया की खैरा के रहनेवाले किसी मनोज सिंह ने उसे पुलिस अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये पहले लिया, उसके बाद उसे पुलिस की वर्दी दी है। वहीं साथ में नकली पिस्टल भी दिया है।

फिलहाल फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे उस युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है,जिसे जेल भेज दिया गया है। वहीं ठगी कर फर्जी आईपीएस अधिकारी बनाने वाले मनोज सिंह की तलाश में भी पुलिस जुट गई है। मनोज सिंह कौन है जिसने युवक के साथ ठगी कर फर्जी आईपीएस बनाने में अहम्  भूमिका निभाई है। बता दे एक आईपीएस अधिकारी का फेक रूप धारण करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती है। जिसका युवक ने घोर उल्लंघन किया है।

कांगड़ा जिले के डॉ. अभिनय ठाकुर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में हुए शामिल

हालांकि, गिरफ्तार युवक के चेहरे और उसके हाव भाव से यह प्रतीत होता है कि पुलिस अधिकारी बनने का उसके अंदर शौक था या दिमागी असंतुलन के बीच उसके सिर पर नशा चढ़ा था,जिसके कारण वह ठगी का शिकार हो गया। इसकी गहराई से जाँच करने के बाद इस मामले का खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *