Jawan Box Office पर लाया सुनामी, पहले दिन की कमाई में बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Jawan Box Office पर लाया सुनामी, पहले दिन की कमाई में बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के असली किंग वही हैं।
मुंबई: बॉलीवुड किंग शाह रुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के असली किंग वही हैं।
उनकी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने पहले दिन की कमाई में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है। इस कमाई के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों को 100 करोड़ की ओपनिंग मिली है
Big Bharat ट्वीटर की फॉलो करें
पहले दिन की कमाई के मामले में ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 74.5 करोड़ की कमाई है। जिसमे हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65.5 करोड़ की कमाई की है। जबकि तमिल भाषा में 5.3 करोड़ कमाए हैं और तेलुगु वर्जन भी 3.7 करोड़ कमाने में कामयाब रही है। वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो जवान 129.6 करोड़ की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
“जवान” फिल्म में शाहरुख खान के एक डायलाग पर समीर वानखेड़े ने दिया जवाब,
बता दे इस फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा भी है। फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं। वही एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान ने वर्ल्डवाईड 129.6 करोड़ की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिर से बवाल मचा दिया है. ये किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है।