Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड विधान सभा चुनाव : प्रतापपुर प्रखंड में उत्साह पूर्वक मतदाताओं ने किया मतदान, 60.15 % हुआ मतदान।

झारखण्ड विधान सभा चुनाव, चतरा:  प्रतापपुर प्रखंड में 60.15 % मतदान हुआ।इस दौरान प्रखंड भर में उत्साह के साथ महिला,पुरुष,युवा एवं बुजुर्ग ने बुधवार को अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान किया। इस दौरान सुबह 7 बजे से ही प्रखंड के सभी बूथ केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया था जिसके बाद मतदाता उत्साह पूर्वक अपना मतदान किया।

वही झारखण्ड विधान सभा चुनाव के दौरान नए युवा मतदाता में मतदान करने के बाद एक अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिला नए युवा मतदाता श्रुति कुमारी,रिया कुमारी,राखी कुमार ने बताई की मुझे पहली बार मतदान करते हुए बहुत खुशी हुई। उन्होंने बताई की मैने अपना मत का प्रयोग ऐसे उम्मीदवार को की जो हमारे क्षेत्र के लिए उचित विकाश कर सके।

इसके अलावा 90 वर्षीय बुजुर्ग टेनी भुइंया जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तो मतदान कर्मियो ने उन्हें व्हील चेयर के सहारे उन्हें मतदान करवाया गया। साथ ही बुजुर्ग टेनी भुइंया ने बताया की पहले कई बार से मतदान करते आए है। लेकिन हमारे क्षेत्र का विकास  नही हो पाया है।

युवा वर्ग ने भी बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। इस दौरान मतदान कर्मियो के द्वारा बूथ केंद्रों पर सबसे पहले मतदान करने वाले पुरुष बिरेंद्र तमोली को कर्मियों द्वारा फलदार पौधा उपहार के रूप में दिया गया।साथ ही नए युवा मतदाताओं को भी वन विभाग द्वारा फलदार पौधा का वितरण किया गया।

Jharkhand Election: चतरा जिले में नवरतनपुर के ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार।

इस दौरान सभी बूथ केंद्रों पर शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ।वही सभी बूथों पर पुलिस प्रशासन चुस्त एवं दुरुस्त नजर आए।साथ ही सीओ विकाश कुमार टुडू,बीडीओ अभिषेक पांडे,एवं थाना प्रभारी सभी बूथ केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

रिपोर्ट: अनुज कु0 चंद्रवंशी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *