Big Bharat-Hindi News

बोकारो के कसमार प्रखंड के अंतर्गत सात पंचायतों से 239 किसानों ने केसीसी लोन के लिए भरा आवेदन

बोकारो: कसमार प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के अलावा सात पंचायत में प्रदान संस्था एवम जागृति महिला संघ खैराचातर के द्वारा दिनाक 29.07.21 से 30.07.21 कसमार प्रखंड के सात पंचायत, बरईकला, दुर्गापुर, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर, हिसीम, मुरहुलसूदी पंचायत में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक को अपनी आजीविका बढ़ाने एवम् कृषि एवम् पशुपालन कार्य के लिए सस्ती दर केसीसी लोन देने के लिए दो दिवसीय विशेष कैम्प का अयोजन किया गया।

 

इस आयोजन के तहत सातों पंचायत में से पीएम किसान सम्मान निधि के 239 किसानों ने केसीसी लोन के लिए आवेदन भरा। इस काम प्रदान के जीपीएफ, जीपीएचडी, एके एम, एलआरपी, एमटी, एवम् वीएलवी दीदियों ने फॉर्म भरने में मदद की।

प्रदान संस्था के प्रकाश कुमार में बताया कि पीएम किसान के जितने भी योग्य लाभुक है जो केसीसी लोन लेने से वचिंत हे उन लोगो का विशेष कैंप लगा के एवम् प्राचार प्रसार के माध्यम से लाभ दिलाने के प्रयास में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *