लातेहार ज़िले के मनिका थाना क्षेत्र में अधेड़ व्यक्ति की गाला रेतकर हत्या,

लातेहार: लातेहार ज़िले के मनिका थाना क्षेत्र से एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से की गयी हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा था की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काट कर एक अधेड़ की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: चतरा के इटखोरी प्रखंड के महुदा में गिरा मिट्टी का घर बाल-बाल बचे पूरे परिवार
10 बजे रात की है घटना
मृतक की शिनाख्त मनिका मुख्यालय से सटे एजामाड़ कॉलोनी में रहने वाले भादे नायक (घांसी) 55 वर्ष के रूप में की गई। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। गर्दन पर धारदार हथियार से तीन चार बार हमले करने की निशान मिले हैं। मृतक की बहू अनिता देवी ने बताया कि रात के करीब 10 बजे खाना खाकर घर के बाहर गांजा पी रहे थे। घर में सब सो गए थे। रात में करीब 11 बजे घर से बाहर निकले तो देखा कि खून बह रहा था। शोर करने के बाद गांव के सब लोग जुट गए। इसी बीच भारी बारिश होने लगी
घरवालों को पता नहीं चल पाया
बारिश रुकने बाद मृतक के पुत्र सतेंद्र नायक ने करीब 3 बजे सुबह घटना की सूचना थाना को दी।मृतक की पत्नी बधनी देवी ने कहा कि वह अपने मायके गयी हुई थी। हालांकि घटना के वक्त मृतक का पुत्र कारू नायक,सतेंद्र नायक, बहु अनिता देवी और बच्चे सभी घर पर ही थे। घर के दरवाजे पर गला काटकर हत्या हुई, परन्तु घरवालों को इसका पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़े: गिरिडीह में गावां-तिसरी मेन रोड पर कार ड्राइवर ने महिला को कुचला, कार को छोड़कर भगा ड्राइवर
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई कैलाश बाड़ा, एएसआई सुरेश सिंह, परमानन्द सिंह घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तफ्तीश की जा रही है। बहुत जल्द अपराधि पुलिस की गिरफ्त में होंगे।