Big Bharat-Hindi News

कसमार पुलिस की गहन जांच के बाद हरिहर कपरदार की हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने तीन हत्यारों को भेजा जेल

बोकारो: कसमार थाना क्षेत्र के धधकिया गांव के हरिहर कपरदार का हत्या का गुत्थी आज कसमार पुलिस की तत्परता के कारण सुलझी।  गहन जांच के बाद पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

प्रेम प्रकरण का मामला

कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन एवं स.अनि. अनिल कुमार के नेतृत्व में हत्या का उद्भेदन में पता चला है की वीरेंद्र रजवार धधकिया गांव में किसी लड़की से जबरजस्ती प्रेम करता था जो हरिहर कपरदार को अपने गांव मोहल्ले में ऐसा करने पर एक माह पहले मना किया था ।और मना करने के साथ में बकझक हो गई थी जिसमें हरिहर कपरदार ने वीरेंद्र रजवार पर हाथ उठा दिया था । जिसका बदला लेने के लिए वीरेंद्र रजवार ने हत्या की साजिश रची और नरेश साव एवं महेश महली के साथ मिलकर 19 जुलाई कि रात में घर से बुलाकर हरिहर कपरदार के गमछा से गर्दन में फसा कर हत्या कर दिया।

कुएं में फेंका शव

बताया जा रहा है कि हत्या घर से महज एक सौ फीट की दूरी पर किया गया। हत्या करने के बाद वीरेंद्र रजवार और नरेश साव दो तरफ हाथों को पकड़ कर तथा दोनो पैर को महेश महली ने पकड़ा और टांग कर घटना स्थल से शव को छुपाने के लिए तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक घुमाते हुए खेलकनारी के एक कुआँ के पास पहुंचे। वहां हाथ पैर बांध कर बोरा में ईट पत्थर भरकर और कमर में रस्सी उस बोरी को बांधकर कुआं में डाल दिया गया ताकि शव बाहर ना निकले और साक्ष मिट जाय।

सूचना के अनुसार तीनो हत्यारे जरीडीह प्रखंड के बाँधडीह महली टोला बोकारो के है। तीनों को बाँधडीह से धधकिया आने जाने के लिए वीरेंद्र रजवार ने अपने मामा की प्लेटिना JH0 9G/7367 मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था। धधकिया में बीरेंद्र रजवार का(मामा घर) ननीहाल है बीरेंद्र अक्सर धधकिया आया जाया करता था।

हत्या में नाबालिग भी शामिल

कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन एवं पु .अ.नि. अनिल कुमार की टीम इस गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त किया। तीनो हरिहर के हत्याकांड में संमलिप्त अपराध के लिए धारा 302/201 भा0द0वि की धारा लगा कर तेनुघाट कारावास भेज दिया। तीनो हत्यारे में एक नाबालिग भी शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *