गोमिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय के छात्रों का दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने दी बधाई

बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय के छात्रों का 10वीं के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। आदर्श स्कुल के छात्र – छात्राओं का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा। 10 परीक्षा के परिणाम आने के बाद आदर्श उच्च विद्यालय गोमिया के प्रधानाध्यापक लालजी यादव ने जानकारी देते हुए बताया छात्र छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से कुल 76 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 72 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 4 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
वहीं काजल कुमारी ने 91.40 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अभिभावकों एवं शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। वही स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, सचिव प्रमोद स्वर्णकार, प्रधानाध्यापक लालजी यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
साथ में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानाध्यापक लालजी यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी विद्यार्थीयों ने कड़ी मेहनत कर अच्छे परिणाम लाए हैं। विद्यालय के शिक्षकों का भी इसमें अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि आदर्श उच्च विद्यालय गोमिया सफलतापूर्वक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है। कोरोना काल में भी बच्चों की पढ़ाई अवरुद्ध ना हो इसके लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है।