Big Bharat-Hindi News

72वां वन महोत्सव में शामिल हुए गोमिया विधायक, वृक्षारोपण के कार्य क्रम शुरुआत की 

बोकारो: प्रखंड अंतर्गत जरकुंडा ग्राम में शनिवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से 72 वां वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य बसंती देवी व निवर्तमान मुखिया टुकन महतो आदि ने क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ महतो ने कहा कि वृक्ष लगाने से आसपास के क्षेत्रों के पर्यावरण स्वच्छ और शद्ध हो जाते हैं और लोगों को इससे स्वच्छ वातावरण मिलता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वन विभाग द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए।

 

आगे उन्होंने कहा कि लोगों का भी कर्तव्य है कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगावें. इस दौरान विभाग द्वारा आसपास के क्षेत्रों में एक सौ वृक्ष लगाए गए।

 

मौके पर डालचंद महतो,भोला महतो,जटलु महतो, कोलेश्वर राम,सुंदर राम,रोहित पटेल,कैलाश महतो,प्रकाश साव,भगवान दास सहित वन विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *