पिट्स मॉडर्न स्कूल में गोमिया के विद्यार्थियों का 12वीं के रिजल्ट में किया शानदार प्रदर्शन

- साइंस में 27 विद्यार्थियों ने और कॉमर्स में 10 विद्यार्थियों ने 90% मार्क प्राप्त किया I
बोकारो : शुक्रवार को पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। साइंस में स्वाति कुमारी 97.2% तथा कॉमर्स में आईमन फरहीन 96.8% लाकर विद्यालय के टॉपर घोषित किए गए । इस वर्ष 146 विद्यार्थियों ने विज्ञान तथा 69 विद्यार्थियों ने कॉमर्स की परीक्षा दी थी और सभी विद्यार्थी सफल घोषित हुए I
साइंस में स्वाति 97.2% प्रशांत 96.8% आर्यन कुमार सिंह 96.2% नंदनी नयन मुद्गल 95.8% निशिकानंद 95.8% अनंतेसराज 95.6% पुष्पांजलि वर्मा 95.6% राजदीप 95.4% कृति पल्लवी 95.4% राहुल कुमार सिंह 94.8% जया सिंह 94.6% स्वेतांक 94.6% यशराज 93.6% जूही 93.2% प्रज्ञा श्री 93.2% विद्यालय के टॉप टेन घोषित हुए I
कॉमर्स में अनीशा जयसवाल 96.4% कहकशा प्रवीण 96.4% सृष्टि सौम्या 95.8% सिद्धि भाटिया 95.8% भाविका जैन 93.2% पम्मी 92.8% सृष्टि सुमन 91.2% पल्लवी 90.8% अंजलि 90.2% टॉप टेन में घोषित हुए विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय , उप प्राचार्य एस डी प्रसाद इंचार्ज सीनियर सेक्शन वीरेंद्र प्रसाद वर्मा तथा अन्य शिक्षकों ने खुशी जताई।
ओरिका आईईएल गोमिया के महाप्रबंधक राकेश कुमार तथा विद्यालय प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन अरिंदम दास गुप्ता ने विद्यालय के 12वीं के रिजल्ट पर खुशी जाहिर की।