बोकारो: चास प्रखंड में जलमिनार योजना में हुई अनिमियता पर अपर सचिव ने दिया जांच का आदेश

बोकारो: चास सरकारी योजनाओं की बात हो और घोटाले की जिक्र ना हो, ऐसा शायद हीं देखने व सुनने को मिलता है। दरअसल चास व चंदनकियारी प्रखंड में जलापूर्ति योजना के तहत जलमिनार लगाया गया है। इस संबंध में इंडियन पीपुल्स पार्टी के संस्थापक अरविंद कुमार कर्ण ने चास बीडीओ को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन दे जानकारियां उपलब्ध कराने की मांग की है।
योजन की राशि गबन का अंदेशा
श्री कर्ण के अनुसार बताया गया की पूरे चास प्रखंड में 54 पंचायत है। प्रत्येक पंचायत में लगभग 6 जलमिनार लगाया जाना चाहिए। परंतु कई पंचायतों में केवल कोरम पूरा करने के लिए पुराने चापाकल में हीं मशीन लगाकर योजना की राशि का गबन किया गया है। उन्होंने कहा कि एक जलमिनार के लिए सवा तीन लाख रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान है। लेकिन संवेदक, अभियंता व आला अधिकारियों की मिलीभगत से एक जलमिनार में मात्र सवा लाख रुपये हीं खर्च किए गए हैं।
आर टी आई का जबाब अब तक नहीं मिला
आगे उन्होंने कहा कि आरटीआई का जवाब अभी तक नहीं मिला है, लेकिन सरकार के अपर सचिव रंजीव कुमार चौधरी ने कार्यपालक अभियंता को नोटिस कर योजना में हुई अनिमियता की जांच करने का आदेश दिया है। इस संदर्भ में चास बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी से जांच नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। बहरहाल देखना है कि यह जांच कितना निष्पक्ष होता है।