Big Bharat-Hindi News

बोकारो: महुआटांड़ पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश चोर, गिरफ्तार कर भेजा गया तेनुघाट जेल

बोकारो: बोकारो जिले के महुआटांड़ पुलिस ने चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। हजारीबाग चरीह से दोनों चोर को पुलिस ने पकड़ा। साथ ही चोरों के पास से चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया। बाद में पुलिस ने दो दोनो को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।

इस संबंध में महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि बीते 15 जून को महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर बाजार स्थित फारुख मोबाइल दुकान से इनवर्टर, स्टेबलाइजर, हिटिंग मशीन, लेमिनेशन की मशीन, सहित 6 मोबाइल की चोरी हुई थी। जिसके आरोप में इन दो चोरों को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया।

आगे थाना प्रभारी ने बताया कि टेक्निकल सेल के माध्यम से यह पता लगाया गया कि चोरी किए गए मोबाइल में सिम डाल कर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद इन्हें ट्रैक कर शुक्रवार उसके ही घर से तबरेज अंसारी एवं महताब आलम को गिरफ्तार किया गया। चोरी में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन मारुति 800 गाड़ी संख्या WBo2S4533 को भी बरामद कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *