बोकारो: सीसीएल कर्मी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बोकारो: गोमिया में एक व्यक्ति जो सीसीएल कर्मी थे वे बीमारी के कारण परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल गोमिया थाना अंतर्गत न्यू -माइनस क्वार्टर संख्या N M 34 में हीरामन महतो लगभग 52 वर्षीय अपने परिवार के साथ रहते थे। वे सीसीएल गोविन्द पुर फेज टू में कार्यरत है। ग्रामीणों के अनुसार उनके दोनों किडनी खराब हो चुकी थी और इनका डायलिसिस भी चल रहा था। यह घटना तब हुई जब उसका पुत्र संजय महतो किसी कार्य से रांची गए हुए थे। घर पर उसकी पत्नी एवं उनका छोटा बच्चा घर पर मौजूद था।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 3:00 बजे उनकी बहू खाना खाने के लिए आवाज दी। दरवाजा नहीं खुलने के उपरांत अपने पड़ोसी को आवाज देकर बताया दरवाजा अंदर से बंद है तब पड़ोसी ने पीछे के दरवाजे से झांक कर देखा तो फंदे से झूलते हुए पाया आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को दी तत्पश्चात गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा घटनास्थल पर अपने सहयोगी पी एस आई रतन कुमार, पुनीत उरांव,भीम यादव एवं धारमल मांझी के साथ पहुंचे।
इस घटना के संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया सीसीएल कर्मी फांसी लगाकर आत्महत्या की पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही।