गोमियां प्रखंड अंतर्गत रात सोने गया सीसीएल कर्मी सुबह फंदे से झूलता मिला

बोकारो: गोमिया थाना अंतर्गत सीसीएल कथारा वाशरी कर्मी रात सोने गया सुबह फंदे से झूलता मिला। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय केदार भुईयां सीसीएल कथारा वाशरी में कार्यरत था स्वांग पुराना माइनस क्वार्टर संख्या M/Q76 में रहता था।
घरवालों के अनुसार सीसीएल कर्मी 22 अगस्त की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गया। सुबह जब अपने कमरे से नहीं निकले तो उनके पुत्रों एवं पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गले में फंदा लगाकर पंखे से झूलता हुआ पाया गया, घटना की सूचना तत्काल गोमिया थाना को दी गई, सूचना मिलते ही, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक बैंक से लोन लिया था जिसके एवज में उसके पेमेंट से 12 हजार रुपए प्रतिमाह कट जाता था। इससे उसे घर चलाने में काफी कठिनाई होती थी और वह काफी तनाव में रहता था।
इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खा ने कहा अग्रिम कार्रवाई कर घटना की छानबीन की जा रही है।घटनास्थल पर गोमिया थाना धारमल मांझी, पुनित उरांव, अरविंद शर्मा एवं प्रवीण होरो मौजूद थे।