Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड: सीएम हेमंत सौरेन ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, बजट सत्र के 10 वे दिन किये अहम फैसले

रांची: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन ने युवाओ को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने विधान सभा के बजट सत्र के 10 वे  दिन कई बड़े और अहम फैसलों पर घोषणाए की।  इस दौरान सीएम ने   झारखंड के प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय युवाओं को 75% आरक्षण मिलने की बात कही है । साथ ही तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को 5 हजार रुपये सालाना बेरोजगारी भत्ता देने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है।

यह भी पढ़े: झारखण्ड: माँ की एक चूक ने बच्चे को खतरे में डाला, जहर युक्त दूध उसके बेटे ने पी लिया

जबकि दिव्यांग और विधवा महिलाओ को 50% यानि 7500 रुपये बतौर सालाना  भत्ता देने का ऐलान सरकार ने किया है। वही सोमवार को हेमंत सौरेन ने दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 1 लाख मुआबजे देने का भी ऐलान  किया ।  बता दे की इस फैसलों को कैबिनेट से पहले ही मंजूरी दे दी गयी थी।  सीएम हेमंत सौरेन ने सोमवार को सरकार के स्तर से लिए गए इन अहम निर्णयों की जानकारी सदन में दी। सरकार ने इन घोषणाओं को न ही सदन के साथ साझा किया बल्कि ये सन्देश देने की कोशिश की कोविड के बावजूद भी सरकार जनता से की गयी वादा नहीं भूली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *