झारखण्ड: सीएम हेमंत सौरेन ने “मन की बात” पर कसा तंज , कहा- काम की बात नहीं करते केवल मन की बात करते

राँची : कोरोना के दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। झारखण्ड में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है। वही कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना प्रभावित राज्यों से लगातार बात कर रहे हैं और स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर तंज कसते हुए ट्वीट कर दिया । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री काम की बात नहीं करते है केवल मन की बात करते है।
यह भी पढ़े: दिल्ली को 700 मीट्रिक टन से ज्यादा मिली ऑक्सीजन, सीएम केजरीवाल ने पीएम को पत्र लिखकर किया धन्यवाद
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बृहस्पतिवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की। सूत्रों की माने तो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन काफी नाखुश हैं क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गयी। और प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की। इसी परिपेक्ष में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत्र सौरेन ट्वीट कर कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते। और काम की बात सुनते।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2021
बता दे कि देशभर में फैली कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए झारखंड में सरकार क्या कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रणनीति बताई है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर सरकार की पैनी नजर राखी जा रही है। और इस महामारी को लेकर जैसे-जैसे चुनौतियां सामने आएंगी उससे निपटने के लिए सरकार रणनीति तैयार करेगी।